Uttrakhand News :पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में बनेगी भाजपा की सरकार:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि इन पांच राज्यों की जनता ने डबल इंजन की सरकार चुनने का मन बनाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं। इन राज्यों में भी विकास व केंद्रीय योजनाएं धरातल तक पहुंचेंगी।

💠प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश-दुनिया के अंदर भारत की स्वीकार्यता बढ़ी

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

मंगलवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे में वहां की जनता का भाव देखा। साथ ही हैदराबाद व तेलंगाना में देखा है कि देश की जनता आज डबल इंजन की सरकार चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश-दुनिया के अंदर भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है। भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है। जी-20 के बाद पूरी दुनिया ने भारत के सामर्थ, संस्कृति व ताकत को देखा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जिले भर में चल रहा है सघन चेकिंग अभियान वाहन चालकों को दी जा रही है सख्त हिदायत और यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक

भारत दुनिया की नजर में इस भूमिका में आ गया है कि हर बड़ी घटना में भारत के रुख का इंतजार होता है। निश्चित रूप से आने वाले समय में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां की जनता ने भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मन बनाया है।