Uttrakhand News:आपरेशन सिंदूर के बाद कुमाऊं में पुलिस अलर्ट,छुट्टियों पर गए पुलिस कर्मियों को वापस लौटने के दिए निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

आपरेशन सिंदूर के बाद कुमाऊं में पुलिस अलर्ट है। भारत-चीन सीमा पर सख्ती बरती जा रही है। रेलवे व रोडवेज स्टेशनों पर देर रात तक गश्त की जा रही है।

इस बीच पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद कर दिया गया है। छुट्टियों पर गए पुलिस कर्मियों को वापस लौटने को कहा है। साथ ही अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। पीएसी को भी मोर्चे पर तैनात किया है।

🌸पर्यटकों की धर्म पूछकर कर दी थी निर्मम हत्या

पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर निर्मम हत्या कर दी थी। इसी के बाद भारत व पाकिस्तान देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल था। तीन दिन पहले भारत ने आपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। अब भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते हमलों को देखते हुए पूरे कुमाऊं को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सोमेश्वर के कफड़खान में बड़ा हादसा, रेस्क्यू टीम ने आयरन कटर से कार काटकर घायल को निकाला

आइजी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि अग्रिम आदेश तक पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त सतकर्ता बरतने को कहा गया है। संदिग्ध स्थलों, भारत-नेपाल सीमा, रेलवे स्टेशनों व पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। कैंची धाम में अर्धसैनिक बलों के अलावा पीएसी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड: सीएम धामी ने कपकोट को दिया ₹108.11 करोड़ का 'विकास पैकेज', 42 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मंदिर में एंट्री से पहले श्रद्धालुओं की चेकिंग हो रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक पोस्ट पर यकीन न करें। किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका या शिकायत रहती है तो नजदीकी पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *