Uttrakhand News :25 अगस्त को घनसाली टिहरी गढवाल गैस गोदाम के प्रांगण में की जाएगी गुरिल्लाओं की एक बिषेश बैठक

0
ख़बर शेयर करें -

20 अगस्त को जिल्ला अध्यक्ष श्री दिनेश, प्रसाद,गेरोला ब्लॉक अध्यक्ष श्री कमल,सिंह सजवान जिला महामंत्री श्री महावीर,सिंह रावत ब्लॉक सचिव श्री जगदीश, प्रसाद सेमवाल अरविंद,रावत उपाध्यक्ष महासचिव श्री सतीश,प्रसाद बिजल्वाण ब्लॉक सह संयोजक श्री मकान सिंह रावत आदि की उपस्थिति में 20 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री जी को विभिन्न पदाधिकारी द्वारा दिया जाएगा एस.डी.एम के माध्यम से ज्ञापंन गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में यदि 30 अगस्त तक ज्ञापंन के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी सकारात्मक कार्रवाई नहीं करते हैं तो 1 सितंबर को पूरे प्रदेश के 12 जिल्लों से देहरादून कूच करंगे सभी गुरिल्ला और 2 सितंबर को सी.एम आवास कूच होगा।

जिल्ला अध्यक्ष श्री दिनेश,प्रसाद गेरोला एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री कमल,सिंह सजवाण और ब्लॉक सचिव श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की 25 सितंबर को घनसाली गैस गोदाम के प्रांगण में एक बैठक आहुत की जाएगी और 20 दिसंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी ने 18 सचिवों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों और गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधिमंडल एवं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी की अध्यक्षता में जो आश्वासन दिया था कि सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगी जाएगी और त्वरित गति से गुरिल्लाओं का जो भी समाधान हो सकता है उसको किया जाऐगा और गुरिल्लाओं की सेवाओं का लाभ लिया जाएगा और कही बिभागों को इसका आदेश किया गया था जबकी माननीय मुख्यमंत्री जी और मुख्य सचिब राधा रतुडी जी के आदेशों का ही अनुपालन नही हो रहा है जबकी सचिब अस्तर पर  विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों की भी इस प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाये तो बहुत बड़ी बिडंम्ना है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने महिला थाना परिसर में लगाई जागरुकता चौपाल

8 महां बीत जाने के बाद भी सरकार कुछ नहीं कर पा रही है जबकि दो बार हाईकोर्ट का भी फैसला गुरिल्लाओं के पक्ष में आया है और कहीं बार पूर्व की सरकारों हो /या /वर्तमान की सरकार हो सब ने हमें खूब आश्वासन दिया है और कही बार सरकारों ने चाय केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो कई बार सत्यापन भी करवाया है कभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से कभी एस० एस०के माध्यम से और दो बार एल.आई.यू. के माध्यम से सरकार हमें बार-बार झूठे आश्वासन और सत्यापन के नाम से गुमराव/या/छलाव कर रही है की गुरिल्लाओं को किसी भी तरह से परेशान किया जाय जबकी गुरिल्ला अपनी जायज मागों के लिए 18 सालों से संघर्षरत है जो की काफी लंबा समय हो गया है गुरिल्ला दर-दर की ठोकरें खाकर बिरोजगारी का दंश भोग रहा है कितना लंबा समय हो गया है साहित कोई आंदोलन इतना लम्बा नहीं हुआ होगा अब गुरिल्ला जाऐ तो जाऐ कहां गुरिल्ला हताश और निराश होकर रोष व्यक्त कर रहा है जिससे कि गुरिल्ला ने इस आंदोलन को अंतिम और निर्णायक आंदोलन करने के मोड में है जिससे कि सभी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों से बिभिन्न संपर्कों के माध्यम से प्रत्येक गुरिल्ला को इस महां आंदोलन को सफल बनाने के लिए 1 सितंबर को देहरादून बुलाया जा रहा है और 2 सितंबर को सी.एम.आवास घेराव किया जाएगा और सी.एम. आवास के बहार अनिश्चितकालीन के लिए गुरिल्ला धरना प्रदर्शन करेगा गुरिल्लाओं का कहना है कि इस बार आर पार किया जाएगा जय सरकार लाठी बाजे या गोली चलाऐ  या जेल में डाल दे हम तब तक नहीं हटेंगे जब तक सरकार शासनादेश और जियो जारी नहीं कर देती इस बार हम अपनी मांगों को बिना मंगवाए नहीं हटेंगे जाए आत्मदाह जैसा निर्णय क्यों न लेना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *