Uttrakhand News :उतराखड में 75 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि,307 सक्रिय

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश भर में सोमवार को 75 और डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में सक्रिय डेंगू मरीजों की संख्या 307 है। अब तक 1600 के पार अधिक डेंगू मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया।

💠सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पांच जिलों में डेंगू के 75 मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक पौड़ी गढ़वाल में 34, देहरादून और नैनीताल में 15-15, चंपावत 08, उधमसिंह गनर 03 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले। आठ जिले में एक भी आज मामला नहीं मिला। प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1663 पहुंच गई है। इसमें 1342 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि देहरादून जिले में 13 व नैनीताल में एक की डेंगू से मौत हुई है। राज्य में वर्तमान में 307 डेंगू सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

💠देहरादून के हाई रिस्क क्षेत्रों में डेंगू रोकथाम महाअभियान के तहत 25148 घरों में जाकर 5133 लार्वा साइट को नष्ट किया गया। लार्वानाशक का छिड़का करने के साथ ही बुखार के मरीजों को दवा वितरित की गई।

💠शहरी क्षेत्र के 24 हाई रिस्क वार्डों में डेंगू रोकथाम महाअभियान के दौरान आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटर की ओर से सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन अभियान चलाते हुए डेंगू लार्वा साइट को चिन्हित कर लार्वा साइट को नष्ट किया। वृहद संभावित लार्वा साइट में लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जिले भर में चल रहा है सघन चेकिंग अभियान वाहन चालकों को दी जा रही है सख्त हिदायत और यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक

💠यह महाअभियान देहरादून के करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, शिवाजी मार्ग, बलूपुर, इंदरा नगर, कांवली, पटेलनगर, अजबपुर, धर्मपुर, मेहूवाला, देहराखास, लखीबाग, विद्या विहार, निरंजनपुर, माजरा, रेस्ट कैंप, रेस कोर्स, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, चन्द्रबनी, आर्केदिया आदि क्षेत्रों में चलाया गया।

💠अभियान के दौरान जनपद में आशा कार्यकत्रियों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, बाल स्वस्थ कार्यक्रम की टीमों, डेंगू वॉलेंटियर द्वारा 25148 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा घरों व आसपास 5133 लार्वा साइट को नष्ट किया गया एवं लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया। 150 लोगों को बुखार की दवा भी वितरित को गई