Almora News:बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर क्षमतावर्धन कोर्स का छः दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

ख़बर शेयर करें -

जिले के विभिन्न विकासखंडों में ब्लॉक स्तरीय बुनियादी साक्षरता, गणितीय दक्षता और विद्यालय सुरक्षा विषय पर दूसरे चरण के छह दिनी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में राज्य अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) की निदेशक वंदना गर्ब्याल ने वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

🔹11 ब्लाकों के 900 शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों से की मुलाकात, मरीजों ने समस्यायों से कराया अवगत , कहा बेड को छोड़ कर नहीं है कोई सुविधा

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का बोध कराते हुए उनकी समझ को विकसित करना है। एफएलएन के जिला समन्वयक डाॅ. हेम जोशी ने बताया कि 11 ब्लाकों के 900 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :पाखरो रेंज में हुए घोटाले के संबंध में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी ने करीब 12 घंटे की पूछताछ,कई विषयों पर करीब 50 सवाल पूछे गए

इस मौके पर बीईओ हरीश रौतेला, रवि मेहता, स्वदेश शर्मा, कुमुद जोशी, ललित मोहन, अंजू साह, दीपक पांडे, पवन कुमार, दिनेश आर्या, बालम सिंह आदि मौजूद रहे।