ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊंचे हिमालयी क्षेत्र में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. इसी दिन से इस वर्ष की चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी.

गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सुबह 10:30 बजे खोले जाएंगे.

वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन भक्तों के लिए खोले जाएंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को यमुना जयंती के दिन तय किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए 24 व 28 जुलाई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

🌸गंगोत्री धाम के लिए मां गंगा की डोली प्रस्थान करेगीमां गंगा की पवित्र डोली 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अपने शीतकालीन निवास मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी. उस दिन यह डोली भैरों घाटी में स्थित भैरव मंदिर में विश्राम करेगी. अगले दिन, 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे, डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी. वहां विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के बाद सुबह 10:30 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी,अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

🌸केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट मई में खुलेंगेचारधाम यात्रा के अन्य महत्वपूर्ण धामों में से केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को भक्तों के लिए खोले जाएंगे.

चारधाम यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालुओं जाते हैं. भक्त इन पवित्र धामों में जाकर मां गंगा, मां यमुना, भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *