मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम बस का ब्रेक फेल, ड्राइवर ने ऐसे बचाई 35 यात्रियों की जान

ख़बर शेयर करें -

मसूरी: मैसानिक लाज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। हालांकि चालक ने बड़ी सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा दिया।

ड्राइवर की समझदारी से बस में सवार 35 यात्रियों की बच गई जान

मैसानिक लाज बस स्टैंड से मात्र 200 मीटर की दूरी पार करने पर रोडवेज की बस के ब्रेक फेल हो गए। सड़क पर तेज ढलान होने के कारण बस ने रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन चालक ने मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज जाने वाले मार्ग पर बस चढ़ा दी व पहाड़ी से टकरा दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बसों का फिर से बढ़ सकता है किराया ,ई-टिकट मशीन में आ रही है यह परेशानी

इसके चलते बस तेजी से पीछे की ओर लौटी और रुक गई। बस में बैठी सवारियों की जान बच गयी। उधर, स्थानीय लोग का कहना है कि पर्यटन नगरी होने के बाद भी मसूरी के लिए खटारा बसों का संचालन किया जाता है। अक्सर बसें खराब हो जाती हैं। जिससे स्थानीय लोग के साथ पर्यटकों को भी परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  HEALTH TIPS - अंगूर खाने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या से मिलता है छुटकारा, ये बीमारियां भी होती हैं दूर,जाने अंगूर खाने के फायदे

किसी यात्री को नही पहुँची चोट,सभी यात्री है सुरक्षित 

प्रत्यक्षदर्शी अनिल सिंह के अनुसार, बस चालक लगातार हार्न बजाते हुए लोगों से हटने के लिए कह रहा था। बस चालक मो. आमिर ने बताया कि बस स्टैंड से निकलते ही थोड़ी दूर जाकर उनकी बस के ब्रेक फेल हो गए और उन्होंने यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।

रिपोर्ट-रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments