बागेश्वर आंखिर नंदी देवी ने तीन बच्चों सहित क्यों करी जीवन रामलीला समाप्त देखिये ताजा अपडेट

घरेलु कलेश, और आर्थिक तंगी के कारण महिला ने बच्चों के साथ कि सामुहिक आत्महत्या बागेश्वर शहर के समीपवर्ती गांव घिरोली, जोशीगांव में किराये के मकान में रहने वाले कपकोट तहसील के शामा, भनार निवासी भूपाल राम के परिवार के 04 सदस्यों कि लाश मिली है,
बताया जा रहा है,कि भूपाल राम लोगों से पैसे लेकर नौकरी लगाने के दावा करता था, समाज में उसकी देनदारी ज्यादा हो गयी थी, भूपाल राम 10 मार्च से फरार चल रहा है, घर के आर्थिक हालातों और भूपाल राम कि हरकतों से तंग आकर भूपाल राम कि पत्नी नंदी देवी ने सामूहिक रूप से अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, देर रात पुलिस ने ग्रामीणों कि सूचना के आधार पर कमरे का दरवाजा तोड़ कर चारों शवों को को मोर्चरी में रख पोस्टमार्टम किया जा रहा है










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें