उत्तराखंड यहाँ नहर को दबाकर बना डाला अपना घर लोगों की आवाज बुलंद
मामला हल्द्वानी द्वारिका बिहार पुराना सेंट लॉरेंस स्कूल के पास ,जी मॉल डेहरिया धान मिल के पास का है।
जनता ने आज फोन करके सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत को बताया कि क्षेत्र में अतिक्रमण बहती नहर गुल को तोड़ दिया गया है नहर गुल के ऊपर से कुछ लोगों ने अपने मकान सीमेंटेड फर्स बना दिया है।
आज समाजसेवी बीसी पंत ने मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को एसडीएम हल्द्वानी और प्राधिकरण हल्द्वानी को फोन पर सूचना दी एसडीएम हल्द्वानी ने सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत को फोन पर कहा कि आप पूरी जानकारी ले लीजिए उसके बाद मुझे सूचना देना मैं तुरंत एक्शन लेता हूं।
सिंचाई विभाग के अधिकारी संजय आर्य तुरंत मौके पर पहुंचे प्राधिकरण विभाग को भी सामाजिक कार्यकर्ता पंत ने फोन किया,। डेहरिया जी माल के रहने वाले जनता ने आज सामाजिक कार्यकर्ता को फोन कर 11:00 बजे सूचना दी , सामाजिक कार्यकर्ता हम अपने जब क्षेत्रवासियों से पूछा कि कब से ही बंद पड़ी है नहर तो क्षेत्रवासियों ने बताया कि 7 महीने से यह समस्या है।
तुरंत मौके पर पहुंचे समाजसेवी बीसी पंत ने हल्द्वानी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दे दी। आप सबका सामाजिक संगठन सच के साथ समाजसेवी बीसी पंत