Uttarakhand News:नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर एसटीएफ की छापेमारी, बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां जब्त

0
ख़बर शेयर करें -

नकली दवाइयां की फैक्ट्री का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है थाना गंगनहर क्षेत्र हरिद्वार में उत्तराखंड एसटीएफ और ड्रग कंट्रोलर टीम ने एक साथ एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापा मारकर–भारी मात्रा में बनाई जा रही विभिन्न कंपनियों की नकली दवाइयां का भंडाफोड़ किया।

गुरुवार को उत्तराखंड एसटीएफ और ड्रग कंट्रोलर टीम ने एक बंद पड़ी फैक्टरी में छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में बनाई जा रही विभिन्न कंपनियों की दवाइयों को जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:36वां सड़क सुरक्षा माह आरम्भ SSP अल्मोड़ा के निर्देशन में कोतवाल द्वाराहाट ने चलाया जागरुकता अभियान

बता दें कि विगत लंबे समय से बंद फार्मा फैक्टरी में बिना लाइसेंस के मजदूरों से जीवन रक्षक दवाईयां बनवाई जा रही थी। फैक्टरी मालिक के खिलाफ ड्रग विभग ने पांच वर्ष पूर्व भी दवाईयों में मिलावट करने का मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अब फिर उसी फैक्टरी में बिना लाइसेंस दवाईयां बनाई जा रही थी। दवाईयों को जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *