Uttarakhand News:एसएसबी गुरिल्ला संगठन की बैठक का हुआ आयोजन,सीएम को तीन सूत्री मांगों के निस्तारण के संबंध में दिया जाएगा ज्ञापन
आज दिनांक 1 फरवरी को गुरिल्ला संगठन की एक अति आवश्यक बैठक श्रीनगर के बाबा काली कमली धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें जनपद के समस्त पदाधिकारी ने अपनी भागीदारी निभाई।
संगठन में चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों ने यह निर्णय लिया कि आगामी तीन फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री के पौड़ी दौरे में उनसे मुलाकात की जाएगी और अपनी तीन सूत्री मांगों के निस्तारण के संबंध में एक ज्ञापन दिया जाएगा, साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि विगत माह में मुख्यमंत्री एवं उनके सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें हर संभव एस.एस.बी. स्वयंसेवकों की मांगों का एक हफ्ते में हर संभव निस्तारण किया जाएगा।
किंतु एक माह बीत जाने के बावजूद भी स्वयंसेवकों की मांगों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे कि संगठन में रोष व्याप्त है। संगठन के पदाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि यदि 3 फरवरी 2024 को पौड़ी कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन दिए जाने के एक हफ्ते में यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा साथ ही संगठन उग्र आंदोलन को अग्रेषित होगा।
बैठक में खिर्सू मंडल अध्यक्ष कुशाल सिंह पवारअनिल भट्ट, बृजमोहन गुंसाई, राजेंद्र भंडारी, महावीर गुंसाई, वीरेंद्र सिंह कैलाश सिंह मानसिंह धीरेंद्र सिंह बचन सिंह आदि मौजूद थे