Uttarakhand News:कभी केदारनाथ तो कभी महाकाल मंदिर, अब पंच केदार पहुंची शिव भक्त सारा अली खान

ख़बर शेयर करें -

सारा अली खान, बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर आध्यात्मिक यात्रा पर निकल जाती है। कुछ समय महीने पहले ही एक्ट्रेस अमरनाथ की यात्रा पर गई थी, जहां से उन्होंने वीडियोज और खास तस्वीरें शेयर की थीं। वहीं अब ‘चकाचक गर्ल’ एक बार फिर तीर्थ पर निकल चुकी हैं।इस बार उन्होंने अपने आध्यात्मिक यात्रा के लिए उत्तराखंड को चुना है।

🔹 मध्यमहेश्वर कल्पेश्वर पंच केदार पहुंची सारा 

रविवार को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर किया है। यह क्लिप उत्तराखंड के मध्यमहेश्वर कल्पेश्वर पंच केदार का है।इस क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पंच केदार में से तीसरे.’ वीडियो में सारा अली ग्रे वुलेन टॉप और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का प्रिंटेड स्काफ पहन रखा है।इस दौरान उन्होंने मंदिर की एक झलक भी दिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भारतरत्न अम्बेडकर जी के अपमान व राहुल गांधी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के साथ धक्का मुक्की पर काँग्रेस ने देश के गृहमंत्री अमित साह और केंद्र सरकार का पुतला फूँककर जताया कडा़ आक्रोश

🔹इन फिल्मो में बिखेर चुकी है जलवे 

सारा अली खान के अगले वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आएंगी।उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘मेट्रो… इन दिनों’ और ‘मर्डर मुबारक’ भी शामिल हैं।उनका आखिरी प्रोजेक्ट ‘जरा हटके जरा बचके’ था. सारा अली खान ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘हार्ट थ्रोब’ में भी कैमियो भूमिका निभाई थी. उन्होंने केदारनाथ (उनकी पहली फिल्म), सिम्बा, लव आज कल जैसी फिल्मों में एक्टिंग की हैं. उन्होंने कुली नंबर 1 रीमेक में भी अभिनय किया।सारा अतरंगी रे में भी नजर आई थीं।