उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों जल्द बहाल करे सरकार नहीं होगी ये कार्यवाही—सुब्रमण्यम स्वामी
भारत सरकार के पूर्व कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहे। सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा विधानसभा से जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है
उनको बहाल किया जाए अन्यथा सुब्रमण्यम स्वामी विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की है बर्खास्त कर्मचारियों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त हुए 228 कार्मिकों के साथ जो अन्याय हुआ है उन सभी कर्मचारियों को न्याय मिले। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा यह कहाँ का न्याय है
।वर्ष 2001 से 2015 की नियुक्ति को संरक्षण दिया जा रहा है और वहीं वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक के कार्मिकों को 7 वर्ष की सेवा के उपरांत एक पक्षीय कार्यवाही कर बर्खास्त किया गया है इस निर्णय कि मैं घोर निंदा करता हूं।