उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की प्रेस वार्ता कहा -जब तक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नहीं बदलती तब तक यू सेट परीक्षाओं का कोई औचित्य नहीं है
देहरादून।उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर कई सवाल खड़े कर दिये।बेरोजगार संघ से जुड़े सदस्यों ने एक स्वर में पूर्व में हुई भर्ती परीक्षाओं में भी धांधली की आशंका जताई है।उन्होंने बताया कि सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया है। ऐसा सख्त कानून बनाने का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल रखना है।
पत्रकार वार्ता को संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने संबोधित करते हुए कहा भरसार के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड ओद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में नियुक्ति को लेकर बड़े स्तर प भ्रष्टाचार हो रहा है।
वार्ता को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा लंबे समय से संघ राज्यों के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लागू एपीआई व्यवस्था का विरोध कर रहा है।नियमावली परिवर्तन के कई प्रयास किए ताकि लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपादित हो।लंबे समय के बाद राज्य सरकार द्वारा यूसेट की परीक्षा करवाने के लिए अधिसूचना भी जारी की गई थी,
लेकिन जब तक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नहीं बदलती तब तक यू सेट परीक्षाओं का कोई औचित्य नहीं है।