उत्तराखंड बोर्ड : पहले दिन नकलविहीन रही बोर्ड परीक्षा, तीन हजार परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
रामनगर,। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन इंटर का हिन्दी का पर्चा था, जिसमें करीब तीन हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इन परीक्षाओं के पहले दिन इंटर की हिन्दी परीक्षा थी।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बोर्ड के निर्देश पर नकल रोकने के परीक्षा केंद्रों में काफी इंतजामात देखने को मिले। इस परीक्षा में दिलचस्प तथ्य यह है कि इस बार इन परीक्षाओं में इंटर के परीक्षार्थी भी पहली बार बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं। क्योंकि 2021 में कोरोना के चलते एग्जाम नही हुए थे। उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय की सचिव श्रीमती नीता तिवारी के मुताबिक पहले दिन परीक्षाएं शांतिपूर्ण हुई।
रिपोर्ट – रोशनी बिष्ट