बागेश्वर कौसानी के होटल स्वामी रहें सावधान चार होटलों को दिया नोटिस

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकार अनुराधा पाल के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा कौसानी स्थित होटलो व रेस्टोरैटो का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठान स्वामियों को एफएसएसएआइ के प्रावधानों के अनुसार साफ-सफाई व रिकार्ड व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा 11 होटलो का निरीक्षण किया गया,

 

यह भी पढ़ें 👉  Breking पिथौरागढ़ हवाई अडडे को वायु सेना द्वारा किया जायेगा विकसित--मुख्यमंत्री

 

 

 

 

जिसमे से 04 होटलो मे साफ-सफाई संतोषजनक न पाए जाने व मानको का पालन न करने पर नोटिस जारी किए गए। जिन स्वामियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है वह सालाना कारोबार के आधार पर स्टेट लाइसेंस/सेंटल लाइसेंस में तत्काल अपग्रेड कराने व बिलो में एफएसएसएआइ लाईसेंस नंबर अंकित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया निर्देशों का अनुपालन न किए जाने पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा की पत्रकार कंचना को मिला नारीरत्न सम्मान

निरीक्षण टीम में अभिहित अधिकारी प्रकाश चन्द्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार व जीवन धौनी शामिल थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments