उत्तराखंड यहाँ तेज रफ्तार से गेट से टकराई बाइक युवक फंसा सरियों के बीच

डाकपत्थर में स्कूल के गेट से टकराई तेज रफ़्तार कार बाइक सवार के गले में घुसा सरिया, डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन गुंसाई ने बमुश्किल लोगों की सहायक से युवक के गले से बाहर निकाला सरिया, अपने निजी वाहन से चौकी इंचार्ज ने घायल युवक को पहुँचाया विकासनगर CHC जहाँ से घायल युवक को किया गया हायर सेंटर रेफर, गेट के एक सरिये से युवक के चेहरे पर भी आई गंभीर चोट, युवक का नाम राकेश बताया जा रहा है जो जस्सोवाला का रहने वाला बताया जा रहा है, घटना डाकपत्थर प्राइमरी स्कूल नहर मार्केट की बताई जा रही है