कर्मचारियों की 20 सूत्रीय मांगों पर तत्काल हो कार्य़वाही :-प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रान्तीय प्रवक्ता एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे द्वारा कल दिनांक 24 मई 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामीं से मुलाकात कर 05 नवम्बर 2022 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता एवं शासन के उच्च अधिकारियो की उपस्थिति में समन्वय समिति के पदाधिकारियों से कार्मिकों की 20 सूत्रीय मांगों पर बनीं सहमति के क्रम में जारी लिखित कार्य़वृत्त की याद दिलाते हुए,

 

 

 

 

 

निराशा व्यक्त की गई कि 6 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी कोई कार्यवाही न किए जाने से कार्मिकों की उक्त मांगों पर यथास्थिति बनीं हुई हैउक्त के सम्बन्ध में समन्वय समिति द्वारा 08 मई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में भी 15 दिनों में कार्यवाही किए जाने हेतु अनुरोध किया गया था।
श्री पाण्डे द्वारा इस क्रम मे माननीय मुख्यमंत्री जी से 20 सूत्रीय मांगों पर कार्य़वाही किए जाने हेतु, तत्काल मुख्य सचिव महोदय उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक बुलाए जाने का अनुरोध गया,

 

 

 

 

 

जिस पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल अपने दिवस अधिकारी को मुख्य सचिव महोदय को उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।पाण्डे द्वारा यथाशीघ्र मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में, समन्वय समिति के पदाधिकारियों से बैठक का आयोजन किए जाने की संभावना व्यक्त की गई है ।

sources by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *