अल्मोड़ा में बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

0
ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) परीक्षा समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली व विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों को लेकर आज अल्मोड़ा में बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।

 

 

 

 

बेरोजगार युवाओं ने आज चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा धरना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

 

 

 

धरना प्रदर्शन में पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत ने कहा कि अब समय आ गया है कि युवाओं को अपने हितों के लिए आगे आकर सरकार के खिलाफ यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी। ताकि इस डबल इंजन की सरकार के कानों तक उनकी आवाज गूंज सके।

 

 

 

 

उन्होंने जनपद के सभी युवाओं व अभिभावकों से आह्वान किया है कि वह इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एकजुट हो। ताकि मजबूती के साथ इस आंदोलन को बड़ा रूप दिया जा सके। जिससे भविष्य में कोई भी सरकार या घोटालेबाज युवाओं के भविष्य से खेलने से पहले 4 बार सोचे।

 

 

 

 

सरकार से नाराज युवाओं में छात्रा ज्योति भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड आज घोटाला प्रदेश बन कर रह गया है। एक के बाद एक जिस तरह भर्तियों में धांधली, अनियमितताएं और घोटाले सामने आ रहे हैं उससे प्रदेश के मेहनतकश युवाओं में हताशा व निराशा का माहौल है।

 

 

 

 

 

इस दौरान युवाओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में कई सफेदपोश व बड़े मगरमच्छ भी शामिल है, जो कि सरकार या किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते है। लेकिन सरकार द्वारा जांच के नाम पर छोटे कर्मचारियों को पकड़कर इतिश्री की जा रही है। युवाओं ने सरकार पर सीबीआई जांच न कराकर अपने लोगों को बचाने का आरोप लगाया।

 

 

 

 

युवा लोकगायक भास्कर भौरियाल की हुडके की थाप और सरकार को चेताने को बनाए हुए जनगीतों के साथ गांधी पार्क में धरने पर बैठे युवाओं ने नारेबाजी के साथ एक अलग अंदाज में भी सरकार को जगाने का काम किया।

 

 

 

युवाओं ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर सरकार वाकई में भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच व दोषियों को कड़ी सजा देना चाहती है तो वह सीबीआई जांच की संस्तुति क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी एक युवा मुख्यमंत्री है और प्रदेश के युवाओं को उनसे काफी अपेक्षाएं है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश में परीक्षाओं में हो रही धांधलियों पर रोक लगाए और जो परीक्षाएं सवालों के घेरे में आई है उनकी सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति न करें।

 

 

 

 

 

आक्रोशित युवाओं ने सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो प्रदेश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि युवा अब चुप रहने वाला नहीं है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

 

 

 

 

 

इस दौरान आम आदमी पार्टी से आप जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट व आप प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश टम्टा एवं धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला युवाओं को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे।

 

 

 

 

इस मौके पर आशीष पंत, ज्योति भट्ट, भाष्कर भौर्याल, मनोज भट्ट, प्रदीप, लीला देवी, नीरज पांगती, संदीप नयाल, अजय कुमार, प्रेम कुमार, भावना कांडपाल, अमित भट्ट, गरिमा, पूजा तिवारी, विवेक सुयाल, पूजा लटवाल, हिमांशी बिष्ट, भारती पांडे, कामेश कुमार समेत कई युवा मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *