Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस ने ज्वैलरी शोरुम/ दुकानों में सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया आकस्मिक चैकिंग अभियान
शोरुम/दुकानों में किये गये सुरक्षा प्रबन्धों को जांचा गया, मालिकों को सुरक्षा मानकों के अनुरुप प्रबन्ध किये जाने की दी उचित हिदायत
🌸बैंक, एटीएम आदि को भी किया गया चेक
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को जनपद अल्मोड़ा के ज्वैलरी दुकानों/शोरुमों में चैकिंग अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्द नियुक्त है अथवा नहीं व प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन आदि चैक करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 03.09.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद के थाना क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाकर क्षेत्र की ज्वैलरी दुकानो/शोरुमों में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्द नियुक्त है अथवा नहीं व प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन आदि चैक किये गये। सभी शो मालिकों/मैनेजरों को सुरक्षा मानकों के अनुरुप प्रबन्ध किये जाने व प्रतिष्ठानों में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराने हेतु उचित हिदायत दी गयी।
इस दौरान बैंक, एटीएम आदि को भी चेक किया गया और प्रबंधकों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।