ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र को लेकर सरकार पर भड़के खानपुर विधायक उमेश शर्मा कह दी ये बात
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र को लेकर गैरसैण में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए ग्रीष्मकालीन सत्र के बावजूद उसे राजधानी देहरादून में ही किए जाने पर खानपुर के विधायक उमेश शर्मा सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक रहे हैं
खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने सरकार पर हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए कहा है कि जिन भावनाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार ने गैरसैण में ग्रीष्मकालीन विधानसभा बनाई थी सरकार ने ही खुद उसका अपमान कर किया है
।।
क्योंकि ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैण में निर्धारित करने के बावजूद उसे राजधानी देहरादून में किया गया है उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 9 नवंबर सरकार स्थापना दिवस और 2 अक्टूबर को दिवंगत राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने रामपुर तिराहे पर जाती है
मगर सरकार को उसी तर्ज पर अपनी अन्य व्यवस्थाओं का भी पालन करना चाहिए विधायक उमेश शर्मा ने और सरकार से इसका कड़ा विरोध जाहिर करते हुए राजधानी देहरादून में शीतकालीन सत्र कराए जाने की मांग उठाई है !