अंकिता हत्याकांड पर सरकार की बड़ी ही धीमी कार्यवाही पर यूकेडी ने निकाला मशाल जलूस
अल्मोड़ा 1 अक्टूबर आज यहां उक्रांद कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड पर सरकार की बड़ी ही धीमी कार्यवाही व सत्तारूढ़ भाजपा की चुप्पी के बिरोध में हाथों में मशाल लेकर मार्च किया
और सरकार के बिरोध एवं अंकिता के हत्यारों को फासी दो आदि नारेबाजी की।कार्यक्रम मे जिला संयोजक गोपाल मेहता ब्रहमानंद डालाकोटी महेश परिहार शिवराज बनौला दिनेश जोशी गिरीश नाथ गोस्वामी उदय महरा सन्तोष बनौला भानु पाण्डेय गौरव बोरा मुकुल चन्द्र कमलेश बिष्ट मोहित खनी कमलेश जोशी आदि लोग थे