एम्स के पास दो युवकों में हुआ झगड़ा। खुलेआम निकले धारदार हथियार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
एम्स के पास दो युवकों में हुआ झगड़ा। खुलेआम निकले धारदार हथियार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सोशल मीडिया पर दो दिन से एक झगड़े की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक धारदार हथियार से किसी युवक पर हमला करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसे कुछ लोग रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं। वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो ऋषिकेश एम्स के पास का है। जहां दो युवकों के झगड़े में एक युवक ने धारदार हथियार युवक को मारने के लिए उठा लिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच कर झगड़ा करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अब उनको न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि झगड़े की वीडियो एम्स के पास की ही है।