देहरादून से घूमने आए बीटेक के दो छात्र शिवपुरी गंगा घाट पर नहाते समय बहे

शिवपुरी में नहाते समय बीटेक के दो छात्र गंगा में डूब गए। पानी में लापता दोनों छात्र देहरादून से दोस्तों के साथ होली मनाने शिवपुरी आए थे। एसडीआरएफ ने गुरुवार को दूसरे दिन भी नदी में सर्च आपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को डीआईटी देहरादून में बीटेक की पढ़ाई कर रहे दो छात्र अपने साथियों के साथ होली मनाने के लिए मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी आए थे। दोपहर होली खेलने के बाद सभी शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर नहाने गंगा में उतरे। बताया जा रहा है कि इसी बीच दो छात्र आदित्य राज( 22) निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और उत्कर्ष (22) निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश पानी की तेज बहाव में आकर डूबने लगे। जब तक साथी उन्हें बचाने का प्रयास करते दोनों पानी की गहराई में ओझल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम
एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में लापता बीटेक के छात्रों की तलाश में गुरुवार को भी नदी में सर्च आपरेशन चलाया गया, देर शाम तक उनका कुछ सुराग नहीं लग पाया। बताया कि सर्च आपरेशन के दौरान छात्रों के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें