नैनीताल घूमने आए दो दोस्त ने बेखौफ घर पर खड़ी बाइक पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे‌।

🔹जाने मामला 

मिली जानकारी के अनुसार हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में चोरी के मामले में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा टीम गठित कर 2 वाहन चोर को मोटर साईकिल UK04 F 0883 प्लसर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

🔹सीसीटीवी फुटेज ने चोरो की हरकतो को किया कैद 

दरअसल दिनाँक 1 जुलाई को गिरीश चन्द्र मनवाल पुत्र सतीश चन्द्र सनवाल निवासी तल्ला बयूरा खाम थाना काठगोदाम ने थाना काठगोदाम में तहरीर दी कि 01 जुलाई को हमारे आंगन में खड़ी मोटरसाईकिल प्लसर (UK04F0883 काल रंग की पल्सर गायब थी, सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी बाईक को घर से चोरी करते हुए दिखाई दिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेकर एफआईआर न0 97/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

🔹पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का तत्काल खुलासे व मोटर साईकिल की बरामदगी हेतु के आसपास के लोगों से पूछ-ताछ एवं ढूढ़-खोज करने पर कॉलटेक्स के पास से रेलवे पटरी के पास जाकर देखा तो 02 लड़के पटरी के किनारे एक मोटरसाईकिल को ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को देख दोनों लड़के सकपकाकर भागने की कोशिश करने लगे शक होने पर उन दोनों लड़कों को इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने पटरी के किनारे झाडियों के पास चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

🔹गिरफ्तार अभियुक्त 

 

1- मान सिंह मोर्या उम्र- 24 वर्ष पुत्र सेवा राम मोर्या निवासी बिजोरिया स्टेशन रोड नबाबगंज बरेली। 

 

आदित अली उम्र- 19 वर्ष पुत्र आरिफ अली निवासी चौकी हासन खान गली बैलदरान थाना नागफनी मुरादाबाद।

🔹पुलिस टीम रहीं शामिल 

 

1- उ0नि0 कृपाल सिंह

2- का0 संतोष बिष्ट

3- का0 प्रमोद

4- का0 कारज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *