Uttarakhand News:देहरादून में आयोजित होगा 6वां विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन,महानायक अमिताभ बच्चन होंगे ब्रांड एंबेसडर

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय, देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि 6वां वैश्विक आपदा प्रबन्धन सम्मेलन, देहरादून में 28 नवंबर से एक दिसम्बर तक होगा। इस आपदा सम्मेलन के ब्रांड एम्बेसडर पद्म विभूषण अमिताभ बच्चन होंगे। इसमें देश और दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा। साथ ही उत्तराखंड और अन्य हिमालयी क्षेत्रों की आपदा और चुनौतियों के समाधान के लिए विश्व स्तर पर किये जा रहे चिंतन और प्रयासों को गति मिलेगी।

🔹यू कॉस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अमिताभ बच्चन के वीडियो संदेश का भी प्रसारण किया। इस आपदा सम्मेलन में चार मुख्य कार्यक्रम के अलावा 50 तकनीकी सत्र होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 6वां यह विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, डी.एम.आई.सी.एस. हैदराबाद, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू कॉस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में इस साल जमकर बारिश होने की संभावना,पर्वतीय जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से बढ़ सकती है मुश्किलें

🔹दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच होगा मंथन

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुखों, भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के साथ ही विश्व के प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधियों, संयुक्त राष्ट्र संघ, देश-विदेश के जलवायु विशेषज्ञों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश और दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा। 

🔹अनुकूली समाधानों के केंद्र के रूप में विकसित करना

उन्होंने बताया कि 6वें विश्व आपदा सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र और समुदायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रतिरोध की चुनौतियों पर चर्चा करना और उनका समाधान करना है। इसके अतिरिक्त सम्मेलन का उद्देश्य उत्तराखंड को आपदा प्रतिरोधकता और तत्परता के लिए जलवायु अनुकूली समाधानों के केंद्र के रूप में विकसित करना है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:SSP अल्मोड़ा द्वारा CDS (I), NDA&NA (1) 2025 की लिखित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है सभी परीक्षा केन्द्रों में अल्मोड़ा पुलिस के जवान मुस्तैद

🔹वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा

उन्होंने बताया कि वैश्विक आपदा प्रबन्धन सम्मेलन से आपदा प्रबन्धन की गंभीरता व विशेष रूप से उत्तराखंड राज्य और हिमालयी क्षेत्रों की आपदा से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए विश्व स्तर पर किये जा रहे चिन्तन व प्रयासों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिर्वतन और आपदा प्रतिरोध्यता अत्यंत महत्वपूर्ण विषय हैं और वर्तमान समय में भारतवर्ष एवं विशेष रूप से हिमालयी राज्यों में इनके महत्व को देखते हुए आपदा प्रबन्धन के वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।