देहरादून से आज की बड़ी खबर —उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा हटाया इस पद से
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर की बड़ी कार्यवाई मंत्री गणेश जोशी ने बवेजा को टी बोर्ड से हटा दिया है
मंत्री गणेश जोशी के अनुसार बावेजा के ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी जाँच चल रही हैं उनके अनुसार 2 बिंदु पर बावेजा से जवाब माँगा गया हैं जिसका जवाब अभी नहीं आया हैं जैसे ही जवाब आएगा वैसे ही उनपर कार्यवाई की जाएगी