बागेश्वर में जंगल मे आग लगाते पकड़े तीन नाबालिगों को पकड़ा रंगे हाथों
बागेश्वर वनरेंज अंतर्गत जुल्किया के जंगलों में आग लगाते हुए तीन नाबालिगों को रंगे हाथों पकड़ा वनकर्मीयों ने पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाकर तीनों को अभिभावकों के मुचलके पर छोड़ा।
विभागीय अधिकारियों ने किशोरों को भविष्य में इस तरह की घटना नहीं करने की सख्त चेतावनी दी है। किशोरों की लगाई आग से .25 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया
वन विभाग के मास्टर कंट्रोल रूम को ग्रामीणों ने वनाग्नि की सूचना दी। तत्काल कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों ने जौलकांडे के मॉडल क्रू स्टेशन को जानकारी दी और जल रहे जंगल की लोकेशन बताई। मॉडल क्रू स्टेशन में तैनात इंचार्ज रमेश बलसूनी के नेतृत्व में वन रक्षक मुन्नी कठायत और छह
फायर वॉचरों की टीम तत्काल आग बुझाने को रवाना हुई। मौके पर पहुंची टीम को जौलकांडे गांव के तीन किशोर आग लगाते मिले। कर्मचारियों ने तीनों को अपने संरक्षण में ले लिया। जानकारी होने पर रेंजर श्याम सिंह करायत भी अन्य कर्मचारियों को लेकर मौके पर गए और आग बुझाने में सहयोग किया। हालांकि, तब तक जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग को काबू किया।