हाई एल्टीट्यूड साइकिलिंग से लौटा अल्मोड़ा का तीन सदस्यीय दल
अल्मोड़ा उत्तराखंड से तीन सदस्यीय दल साइकिल से बद्रीनाथ और माणा पास की यात्रा पूरी कर वापिस अल्मोड़ा लौट आया है
इस यात्रा का उद्देश्य इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस पर दिए गए संदेश रीथिंकिंग टूरिज्म या पर्यटन पर पुनर्विचार के अंतर्गत था.
वास्तव में उत्तराखंड मे साहसिक पर्यटन की नीतियों पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है जिसके अंतर्गत यहां के दुर्गम प्राकृतिक स्थलों मैं पर्यटकों को लाने ले जाने के लिए परमिट आदि सुविधाओं को सरल किए जाने की जरूरत है उत्तराखंड के कई क्षेत्र लद्दाख से भी ज्यादा खूबसूरत है लेकिन उचित नीतियों के अभाव में वहाँ पर पर्यटकों की आवाजाही कम है साथ ही ट्रैकिंग मार्गों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है
माणा पास जो कि 5632 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तक MTB साइकिल ले जाने का आयोजन स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड ने उत्तराखंड पर्यटन के सहयोग से किया था
अल्मोड़ा के भारत शाह, मोहन सिंह भंडारी, और कौसानी से कार्तिक भट्ट ने अल्मोड़ा से बद्रीनाथ साइकिलिंग का प्रोग्राम बनाया और 3 दिन में लगभग 300 किलोमीटर बद्रीनाथ तक की साइकिल यात्रा पूरी की, जिसमें पहले दिन अल्मोड़ा से कुल्सियारी 130 किलोमीटर दूसरे दिन कुल्सियारी से पीपलकोटी 90 किलोमीटर तीसरे दिन पीपलकोटी से बद्रीनाथ 80 किलोमीटर की यात्रा पूरी की
लगभग 11 से 12 घंटे प्रतिदिन साइकिल चलाई. बद्रीनाथ दर्शनों के बाद स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित MTB साइकिल चैलेंज में भाग लिया और देवताल 5600 मीटर निकट माणा पास तक हाई एल्टीट्यूड साइकिलिंग का आनंद लिया
सफर में धूप वर्षा और कहीं देर हो जाने पर नाइट साइकिल राइडिंग का भी मजा लिया.