पिथौरागढ़ के इस जगह तीन मकान ध्वस्त, 50 परिवार बेघर
पिथौरागढ़ जिले के ऐलधारा धारचूला में ओमप्रकाश वर्मा. मदन राम, गोर राम को तीन साल से लगातार घर खाली करना पड रहा था। आज घर ही जमींदोज हो गया।
पर जन हानी नही हुई पूर्व मे ही सभी लोगो को हटाया गया था। हादसे के बाद जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने छेत्र का दौरा करते हुए लोगों की समस्या सुनी और उनके निस्तारण की जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी ने कहा सिचाई विभाग द्वारा बडे स्तर पर काम किया जाएगा। इसके अलावा 50 परिवारों को विस्थापन निती के तहत विस्थापित करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने ही बीआरओ को वैकल्पिक काम करने के आदेश दिए है।