उत्तराखंड के इस युवक ने गोद मे उठा लिया गुलदार लोगों के हुये रौंगटे खड़े

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहाड़ी अंचल से एक बार फिर रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक शख्स गुलदार के बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहा है।

 

 

 

 

 

चमोली: सोशल मीडिया पर हमें हर दिन अजब-गजब वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ दिन पहले हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमें एक शख्स जिंदा सांप को क्रूरता से चबाते नजर आया, अब उत्तराखंड के पहाड़ी अंचल से एक बार फिर रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है,

 

 

 

 

 

 

हालांकि राज्य समीक्षा इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो में एक शख्स गुलदार के बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैंकि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार किस कदर उत्पात मचाए हुए हैं, ऐसे में जब ये वीडियो सामने आया तो लोग डर से सिहर गए। कुछ ने गुलदार के बच्चे को गोद में उठाने वाले युवक की हिम्मत की दाद भी दी।

 

 

 

 

कुछ का कहना है कि ये पुतला लग रहा। क्योंकि जिस साइज का ये है, उस लिहाज से इस गुलदार की उम्र एक साल और वजन 35-40 kg होना चाहिए। जो इतनी आसानी से नहीं ले जाया जा सकता चढ़ाई पर। ऊपर से गुलदार हिल डुल भी नहीं रहा।वहीं जिस युवक ने गुलदार के बच्चे को उठाया हुआ है, उसका नाम कमल सिंह बताया जा रहा है। युवक ने गुलदार के बच्चे को क्यों पकड़ा, इसके पीछे एक कहानी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि गुलदार इस युवक की बकरी को उठा ले गया था,

 

 

 

 

 

 

 

ये बात युवक को इस कदर आहत कर गई कि उसने बदला लेने की ठान ली। वो जंगल से गुलदार के शावक को उठा लाया। सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।हालांकि राज्य समीक्षा इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

sources by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *