कुमाऊँ के इस राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने से बना है खतरा देखिये लाइव
लगातार बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के सड़को पर पहाड़ से लगातार भूस्खलन जारी है अब चम्पावत टनकपुर राष्टीय राज मार्ग में पहाड़ो से बोल्डर गिर रहे हैं जिस कारण यह मार्ग अभी बंद हो गया है
एन एच के अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार स्वाला अमोड़ी के बीच किलोमीटर 100 में विगत रात्रि से ही लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।जिस कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात अचानक बन्द हो गया है,मार्ग को खोले जाने का कार्य जारी है।