ये है मान्यता के गंगोत्री के गंगाजल से होता है नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर का जलाभिषेक
मान्यता है कि नेपाल स्थित पशुपति नाथ मंदिर में साल भर गंगोत्री धाम के गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। कपाट बंद होने के बाद गंगोत्री धाम का गंगाजल लेकर कलश यात्रा हरिद्वार पहुंची
और निरंजनी अखाड़े में स्थित मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यह यात्रा नेपाल के लिए रवाना हो गई। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी समेत कई साधु संतो ने कलश यात्रा का स्वागत किया। बीच में कई पड़ाव पर रुकने के बाद गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज नेपाल स्थित पशुपति नाथ मंदिर जायेंगे
और साल भर इसी गंगाजल से भगवान शिव का रोजाना अभिषेक होगा। शिवप्रकाश महाराज ने बताया कि ये परंपरा आदिकाल से चली आ रही है और हर साल की तरह इस बार भी वो गंगोत्री धाम का गंगाजल लेकर नेपाल जा रहे है।