मसूरी के इस जंगल में आग लगने से वन सम्पदा को पहुंचा नुकसान ,आधा हेक्टेयर जलकर राख

ख़बर शेयर करें -

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी के निकट जंगल में आग लगने से पैड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आधा हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया। 

राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने बताया कि करीब चार घंटे तक जंगल में आग लगी रही। इससे जंगल में काफी हरियाली को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि गर्मियां आ चुकी हैं, ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती हैं। ऐसे में वन विभाग को पहले से तैयार रहना चाहिए। 

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग में हुआ हादसा आल्टो गिरी खाई में 6 लोग घायल

डीएफओ मसूरी आशुतोष सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना पर वन विभाग की सात सदस्यीय टीम तत्काल मौके पर पहुंची और 45 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग की घटनाओं से निपटने के लिए 100 से अधिक फायर वाचर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही वायरलैस सिस्टम दुरुस्त किया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सड़क किनारे पिरुल जमा हो गया है, जिससे इस प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की प्रतिभा का एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए चयन

Sources By Social Media

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments