मसूरी के इस जंगल में आग लगने से वन सम्पदा को पहुंचा नुकसान ,आधा हेक्टेयर जलकर राख

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी के निकट जंगल में आग लगने से पैड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंचा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आधा हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया।
राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने बताया कि करीब चार घंटे तक जंगल में आग लगी रही। इससे जंगल में काफी हरियाली को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि गर्मियां आ चुकी हैं, ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती हैं। ऐसे में वन विभाग को पहले से तैयार रहना चाहिए।
डीएफओ मसूरी आशुतोष सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना पर वन विभाग की सात सदस्यीय टीम तत्काल मौके पर पहुंची और 45 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग की घटनाओं से निपटने के लिए 100 से अधिक फायर वाचर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही वायरलैस सिस्टम दुरुस्त किया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सड़क किनारे पिरुल जमा हो गया है, जिससे इस प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं।
Sources By Social Media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें