पिथौरागढ़ जिले के इन गांवों हुआ हिमपात आप भी देखिये नजारे
देर रात से हो रही बारिश के बाद पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। जिसके चलते निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
जिले के व्यास वैली स्थित ओम पर्वत, आदि कैलाश के साथ ही नाबीडांग और कुटी गाँवो में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। वही पंचाचूली , राजरंभा, हँसलिंग की चोटियों पर भी हिमपात हुआ है।