अल्मोड़ा:कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा करने वाले रेडक्रॉस सोसायटी के इन पांच सदस्यों को राजभवन में किया जाएगा सम्मानित

0
ख़बर शेयर करें -

कोरोनाकाल में मानवता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जन-जन और जरूरतमंदों की सराहनीय सेवा करने वाले रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा के 5 सक्रिय सदस्यों को अब इसका इनाम मिलेगा।

🔹कोरोना वॉरियर्स पुरस्कार से सम्मानित होंगे यह लोग

इनाम के रूप में इन्हे कोरोना वॉरियर्स पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उनका नाम चयनित हुआ है और देहरादून में होने वाले कार्यक्रम में उन्हें राज्यपाल यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। जिसमें पुरस्कार पाने वालों में रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा, डॉ जे सी दुर्गापाल, हेमलता भट्ट शामिल है।

🔹राज्यपाल करेंगे सम्मानित

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में अल्मोड़ा रेडक्रॉस ने दिन रात पीड़ितों की मदद के लिए काम किया। उनके कार्य को देखते हुए पांच पदाधिकारियों व सदस्यों को कोरोना वॉरियर पुरस्कार के लिए चयनित किया है। राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह 30 जून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इसके लिए इनको सम्मानित करने के लिए 30 जून को राज्यपाल भवन देहरादून में आमंत्रित किया गया है। जिसमें अल्मोड़ा में रोटी बैंक की स्थापना कर रोटी बैंक के संचालन के साथ साथ, जरूरतमंदों तक दवा पहुंचाना, ऑक्सीजन की कमी होने पर वेन्टीलेटरों की व्यवस्था करना , कोरोना मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाना, जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाना जैसे अनेक कार्य इन लोगों द्वारा किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *