ये है सामाजिक कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है 111 निर्धन कन्याओं का विवाह
स्वामी राम गोविंद दास भाई जी
अगले कुछ दिन भक्तिमय माहौल होने वाला है हरि शरणम जन्म द्वारा जहां एक और 13 से 19 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ 111 निर्धन कन्याओं का विवाह किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज पूजन के साथ हुई है।
मंगलवार को शहर में विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा 10 नवंबर को 501 महिलाओं द्वारा कार रैली निकाली जाएगी। हरि शरणम जन के संस्थापक स्वामी राम गोविंद दास भाई जी ने बताया कि पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बनाया गया है।
हजारों की संख्या में लोग इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे तथा 19 नवंबर को समापन के साथ ही प्रातः 9:00 111 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न होगा।