ये नही होते तो और फैल जाती आग गाँव वालों ने जताया आभार

0
ख़बर शेयर करें -

 

आज धारकीतूनी रेलाकोट गोलू देवता के मंदिर के पास जंगलों में आग अचानक आग लग गयी सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र जोशी द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू )को अवगत कराया गया सभासद अमित साह (मोनु) ने तत्काल वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम को इसकी सूचना दी गयी

 

 

सभासद साह (मोनू )और वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोगों द्वारा तुरन्त गोलू देवता मंदिर पहुंचे और मंदिर के आसपास की आग बुझाया गया फिलहाल सुरक्षित आग पर काबू पा लिया गया है आग बुझाने के लिये स्थानीय लोगो द्वारा भी सहयोग किया गया मंदिर समिति के लोगों द्वारा वन विभाग लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू)सहित इन लोगों का आभार जताया है

 

आग बुझाने वाली टीम में सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र जोशी वन दरोगा इंदिरा मर्तोलिया, वन बीट अधिकारी किरण तिवारी, वन विभाग के नीरज जोशी नरेंद्र बाराकोटी स्थानीय लोगों में सुंदर सिंह बिष्ट,मोहन जोशी, वीरेंद्र सिंह जीना, हरीश चंद्र जोशी, कमलापति पांडे,सोमप्रभा जोशी, दिनेश चंद्र पांडे, लोकेश जोशी, प्रकाश चंद्र देव ,श्रीमती माधुरी पंत ,लक्ष्मी दत्त जोशी, विजय सिंह बिष्ट आदि लोगों का योगदान रहा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *