अंकिता के पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीणों का हंगामा विधायक के खिलाफ गुस्सा तोड़ी कार-ये है वीडियो
गंगा भोगपुर स्थित एक प्राइवेट रिसोर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड का खुलासा होने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने चीला शक्ति नहर के जलाशय से अंकिता का शव भी बरामद कर लिया है।
परिजनों ने अंकिता के शव की पहचान कर ली है। फिलहाल शव को एम्स में पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि यह जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों ग्रामीण एम्स की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए। यहां पहुंची यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ जबरस्त आक्रोश ग्रामीणों में देखने को मिला।
ग्रामीणों ने रेनू बिष्ट गो बैक के नारे लगाते हुए उनकी कार को तोड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह
विधायक रेणु बिष्ट को सुरक्षित एम्स से बाहर निकाला। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से रिसोर्ट के आसपास भी पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जहां रिसोर्ट पर देर रात से बुलडोजर चल रहा है। वही गहन जांच-पड़ताल के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पौड़ी गढ़वाल के डीएम को भी क्षेत्र के सभी रिसोर्ट की जांच करने के निर्देश भी दे दिए हैं।