Khaber dehradun से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर उत्तराखंड नियामक आयोग ने प्रतिपूर्ति को बढ़ाया अब मिलेगा इतना
उत्तराखंड नियामक आयोग ने नियमावली में संशोधन की जानकारी जनता से साझा करने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई । लंबे समय से बिजली कंज्यूमर को जो क्लेम मिल रहा था वो काफी कम था अब उसमे बदलाव किया गया है।कई और भी बदलाव किए गए है इसकी जानकारी आयोग के अध्यक्ष और सदस्य सचिव ने दी और बताया की किस तरह के बदलाव किए गए है इससे उपभोक्ताओं को कितना फायदा मिलेगा
ये किए गए है बदलाव
विद्युत उपभोक्ताओं दी जाने वाली प्रतिपूर्ति को 2 गुना बढ़ाया गया विद्युत के कारण खराब होने वाले उपकरणों के नुकसान की की जाएगी 10 गुना क्षति पूर्ति
विद्युत के लोड घटाने और बढ़ाने में हुए देरी का उपभोक्ता को मिलेगा मुआवजा विद्युत लाइन, पोल, ट्रांसफार्मर के कारण हुए विद्युत नुकसान की भी मिलेगी प्रतिपूर्ति
किसी भी तरह के क्लेम के लिए ऑनलाइन की रहेगी व्यवस्थासमय के अनुसार सर्विस न दिए जाने पर संबंधित विभाग के खिलाफ होगी कार्यवाही