सोमेश्वर में आयोजित किया गया अंडर 14 अंडर-17 और अंडर-19 बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता
विकासखंड ताकुला विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को खेल मैदान सोमेश्वर में आयोजित किया गया यह प्रतियोगिता अंडर 14 अंडर-17 और अंडर-19 बालक बालिका वर्ग में खेली गई
प्रतियोगिता का उद्घाटन अटल उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील चौधरी द्वारा किया गया उनके द्वारा बच्चों को खेल भावना के खेलने की प्रेरणा दी गई ब्लॉक खेल प्रमोद मेहरा ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता बालक वर्ग मे रा इ का मनान विजय रहा तथा बालिका वर्ग में रा उ मा वि लखनाडी की टीम विजई रही सभी विजय टीम के प्रतिभागी आगामी 17-18 अक्टूबर को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे
इस अवसर पर संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील चौधरी ब्लॉक खेल समन्वयक प्रमोद मेहरा बलदेव किशन तिर्वा पंकज भट्ट ललित तिवारी कविता जोशी रेहान अंसारी वीरेंद्र नेगी वीरेंद्र बिष्ट ममता बलोदी गोपाल भोज हरीश भंडारी केशव जोशी ललित भाकुनी आदि अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर