पर्यटक सीजन आते ही करने लगे मनमानी पुलिस ने कारवाही कर काटा चालान
ऋषिकेश: मुनीकी रेती नियम तोड़ रहे राफ्टिंग संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई दिन ढलने के बाद गंगा में हो रही राफ्टिंग।
उत्तराखंड: पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर गंगा में राफ्टिंग कराने वाले दो संचालकों पर आखिरकार पुलिस की गाज गिर ही गई। नियम तोड़ते हुए दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों के पुलिस ने चालान काट दिए हैं। जबकि राफ्ट को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम को पुलिस ने नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों को पुलिस ने मुनी की रेती गंगा घाट पर पकड़ लिया। तत्काल एक्शन लेते हुए मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने दोनों संचालकों के खिलाफ सबसे पहले फटकार लगाते हुए चालान काटने की कार्रवाई की।
फिर दोनों राफ्ट को कब्जे में लेकर सीज कर दी। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि नियम तोड़ने वालों को पुलिस बिल्कुल नहीं छोड़ेगी। हल्की सी लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ सकती है। पहले भी राफ्टिंग संचालकों को इस संबंध में बैठक कर सचेत किया जा चुका है,
कि किसी भी तरीके से ओवरलोड राफ्टिंग न कराएं। दिन ढलने के बाद गंगा में राफ्टिंग न करें। यह राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ है।
बाज नहीं आ रहे राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। पहले दिन दो राफ्टर सीज कर संचालकों के खिलाफ चालान काट कार्यवाही की गई है।