पड़ोसी राज्य ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा अब होगा इतना फायदा

ख़बर शेयर करें -

 

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बड़ी राहत दी है.

 

 

 

 

 

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बड़ी राहत दी है.सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में चार फीसद की वृद्धि की है. राज्य कर्मचारियों की तरफ से पिछले काफी समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी, जिसे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानते हुए मंजूरी प्रदान करते हुए पत्रावली पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में देहरादून के युवाओं ने दिखाया दम, जीते मेडल

 

 

 

 

 

शासन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) व पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) में चार फीसद की वृद्धि की गई है. यह वृद्धि एक जनवरी 2023 से लागू होगी. अभी तक कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता व महंगाई राहत 38 फीसदी मिल रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 42 फीसद कर दिया गया है.

 

 

 

 

 

 

 

यह वृद्धि मूल वेतन पर लागू होती है. महंगाई भत्ते में चार फीसद के साथ की गई वृद्धि से प्रदेश के करीब 19 लाख सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स को राहत मिलेगी. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग भी लगातार की जाती रही है,

 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाई प्रमाणपत्र की प्रतियां

 

 

 

 

पिछले दिनों परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्य सचिव को बढ़ोतरी किए जाने को लेकर प्रत्यावेदन भी दिया था, जिसके बाद अब सरकार की तरफ से ही यह पहल की गई है और इसमें वृद्धि कर दी गई है. सूत्रों का कहना है कि वृद्धि का औपचारिक आदेश जल्द ही वित्त विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा.
Sorese by social media

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments