बागेश्वर के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गरुड़ बहुउद्देश्यीय शिविर का हुआ आयोजन
मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार दिनाँक 31 अक्टूबर 2022 से दिनाँक 13 नवम्बर, 2022 तक चल रही पैन इंडिया (घर-घर पहुँच एवं नागरिकों को विधिक कानूनी जानकारी देना)अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वावधान में आज दिनाँक 06 नवम्बर, 2022 को राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज, गरूड़ में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया।
उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के सचिव, श्री जयेन्द्र सिंह द्वारा आम जनमानस को शिविर का लाभ उठाने के लिए कहा तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, अपराध से पीड़ित सहायता योजना, मोटर वाहन अधिनियम, पोक्सो एक्ट, भरण पोषण, निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता योजना, निशुल्क अधिवक्ता एवं पैन इंडिया अभियान (31 अक्टूबर 2022 से 13 नवम्बर, 2022) से सम्बंधित विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
2) जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री हेमचंद्र तिवारी ने दिव्यांग पेंशन, व्रद्धवस्था पेंशन, विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन से संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
3)- सहायक पशुचिकित्सा अधिकारी गरुड़ द्वारा पशुओं में ही रही बीमारी एवं टीकाकरण, पशुओं का बीमा विषय पर जानकारी दी।
4) जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय मे जानकारी दी।
5)- श्री हरीश जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा एन0डी0पी0एस0 अधिनियम एवं विभिन्न कानूनी जानकारी दी।
6)-उक्त बहुउद्देश्यीय शिविर में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 15 आवेदन जमा किये तथा कृषि उपकरण वितरित किये गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 09 व्रद्धवस्था, दिव्यांग पत्र वितरित किये, जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 04 पेंशन से सम्बंधित आवेदन जमा किये, पशु विभाग द्वारा 32 लोगों को पशुओं की दवाई दी गई एवं 35 लपगो को चारा बीज वितरित किया। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 35 लोगो को नन्दा गौरा कन्या धन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं अन्य विषय पर जानकारी दी।
उद्यान विभाग द्वारा 30 लोगों को बीज एवं कृषि यंत्र दिये गये।उद्योग विभाग द्वारा 13 लोगो को रोजगार की जानकारी दी गई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 01 व्यक्ति का दिब्यआंग प्रमाण पत्र बनाया।
उक्त बहुउद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए तथा जरूरतमंद जनता के समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया