हेमकुंड साहिब में बर्फ बारी हुई शुरू अभी तक 1 इंच बर्फ की परत जमी देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो
बदले मौसम के मिजाज के बाद एक बार फिर से सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है अभी तक हेमकुंड साहब में 1 इंच बर्फ जम चुकी है तो वहीं सप्तश्रृंग पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ से लकदक हो चुकी हैं एक्सक्लूसिव नजारा सबसे पहले
हिमालय क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि से हिमपात हो रहा है। पहाड़ियां बर्फ से ढकनी शुरू हो गयीं हैं। ऐसे माहौल में सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहिब में सर्दी की दस्तक के साथ ही जोर दार बर्फबारी शुरू हो गयी है। हेमकुंड साहब में अभी तक 1 इंच बर्फ जम चुकी है और बर्फबारी का दौर अभी भी बदस्तूर जारी है
वहीं इस कड़ाके की ठंड और कुदरत के बेहतरीन नजारों के बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से शब्द कीर्तन , पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की स्वर लहरियां पूरे वातावरण को अलौकिक बना रही है। इस उच्च हिमालय के शिखरों और हेमकुंड साहिब सरोवर के चारों ओर अत्यंत धार्मिक और प्रकृति के अद्भुत नजारों का वातावरण बना है ।
हजारों तीर्थयात्री इस अलौकिक समय के साक्षी बनने और गुरु साहिब के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे हैं।
गोविन्द घाट गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे।