गुलदार की दहसत से ग्रामीण में हड़कंप लगातार घूम रहा है क्षेत्र में
ब्रेकिंग,उत्तराखंड,बागेश्वर विकासखंड अंतर्गत असौं ग्राम में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा।
जबकि 3अगस्त को वनविभाग के पिंजड़े में एक गुलदार पकड़ा जा चुका है।वहीं अब दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में नए गुलदार की दस्तक रिकॉर्ड हुई।
ग्रामीणों में दहशत बनी हुई वन विभाग से गस्त बढ़ाने व पिंजड़ा लगाकर पकड़ने की मांग की स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने व कास्तकारों को कृषि कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया