कपकोट तहसील के किरौली के जंगल में कंकाल मिलने से फैल गई सनसनी
ज़िले के कपकोट तहसील अंतर्गत किरौली के जंगल में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का हुजूम जंगल में उमड़ा गया। कंकाल की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
जंगल गई कुछ महिलाओं ने किरौली नामक जंगल में एक कंकाल देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। कपकोट थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची।
दूणी गांव निवासी कुंदन सिंह कपकोटी ने कंकाल की शिनाख्त मां के रूप में की। प्रभारी थानाध्यक्ष बंदना चौहान ने बताया कि रमुली देवी 75 वर्ष पत्नी प्रेम सिंह बीते सितंबर माह से गायब थी। जिसकी पहचान उसके बेटे ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाएगा।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया