जनपद अल्मोड़ा का स्काउट गाइड राजस्थान को रवाना यहाँ रैली में लेगा भाग

ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड राष्टीय जम्बूरी राजस्थान पाली की ऐतिहासिक रैली हेतु जनपद स्काउट गाइड को संरक्षक जिला संस्था प्रकाश चन्द्र जोशी अध्यक्ष नगर पालिका ने किया रवाना

 

 

 

भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए जनपद अल्मोड़ा से 26 स्काउट 26 गाइड और 05 प्रशिक्षकों को स्काउट गाइड जिला संस्था के संरक्षक,नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र जोशी जी ने रैली में प्रतिभाग करने वाले स्काउट गाइड स्काउटर गाइडर को शुभकामनाएं देकर रवाना किया,श्री जोशी जी ने कहा कोरोनाकाल में भी जिले के स्काउट प्रशिक्षकों ने अच्छा काम किया है, जिला कार्यकारिणी और परिषद ने स्काउट गाइड और स्काउटर गाइडर के सतत् प्रयास की सराहना की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 300 करोड़ रुपये का घोटालाअधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज

 

 

 

 

इधर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट दिगम्बर फुलोरिया ने बताया कि दिनांक राष्टीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता 04 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक पाली राजस्थान में होनी है जिसमें 01 जनवरी को जम्बूरी स्थल पर पहुंचना है,इस जम्बूरी में हवालबाग ब्लाक से 08 स्काउट 03 गाइड,ताकुला से 02 स्काउट लमगडा 02 स्काउट,08 गाइड, चौखुटिया से 06 स्काउट 05 गाइड, धौलादेवी से 04 स्काउट 05 गाइड प्रतियोगिता में

यह भी पढ़ें 👉  Almora: क्या आज फिर बारिश का अनुमान है?, या शहर में खिलेगी धुप

 

 

 

 

कुल 57 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं, अल्मोड़ा जनपद को फूड प्लाजा, टैन्ट निर्माण,विभिन्न प्रकार के व्यंजन होली गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली धार्मिक स्थल प्रदर्शनी पर प्रतियोगिता होगी,जमबूरी में यूनिट लीडर दिगम्बर फुलोरिया, मोहन चंद्र भट्ट, पंकज भट्ट मीनाक्षी जोशी, गायत्री बिष्ट, स्काउट गाइड सहित 57 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments