Breking उत्तराखंड के इस जनपद में सड़क दुर्घटना में अध्यापिका की मौत

बेकिंग न्यूज़ पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक)सिलोगी के पास गूम घण्डालू रोड पर आज एक प्राइवेट कार दुघटनाग्रस्त हुई जिसमें रा० प्रा० वि० गूम की अध्यापिका चित्रा कन्नौजिया की मृत्यु हो गई, उनके पति को भी गम्भीर चोटे आई हैं,
उनका इलाज चल रहा है इस मोटर मार्ग पर कई दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं,यह सड़क दुर्घटना के हिसाब से अति संवेदनशील है, लोक निर्माण विभाग को इस मोटर मार्ग पर ध्यान देने की आवश्यकता है,शीघ्र ही इसमें सुधार होना चाहिए










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें