दुःखद खबर बागेश्वर से स्कूटी व डंपर की टक्कर में एक कि मौत
ब्रेकिंग, उत्तराखंड ,बागेश्वर,जिलामुख्याल में देर रात्रि हादसा 12.50 बजे कठायतबाडा वार्ड अंतर्गत मुख्य मार्ग कपकोट रोड पर एक निजी स्कूल के पास एक स्कूटी व ट्रक डंपर से टकरा गई
जिसमें स्कूटी में 02 लोग सवार थे स्कूटी संख्या UK 02A 9708
1. श्री मुकेश सिह पुत्र श्री जगत सिह निवासी ठाकुर द्वारा तहसील बागेश्वर। (मुत्यु) हो गई
वहीं दूसरे सवार
2. श्री पवन सिह पुत्र श्री सुन्दर सिह निवासी आरे तहसील बागेश्वर उम्र 35 घायल घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया